Harela Festival of Uttarakhand:
Harela Festival of Uttarakhand:उत्तराखंड का लोकपर्व हरेला राज्य में 17 जुलाई 2023 सोमवार को मनाया जा रहा है. इसी के साथ उत्तराखंड में सावन महीने की शुरुआत हो जाएगा. गौरतलब है कि देशभर में सावन माह की शुरुआत चार जुलाई को हो गई है. हरेला प्रकृति से जुड़ा पर्व है. इस दिन पहाड़ में रहने वाले किसान हरेला के पौधे को काटकर देवी-देवताओं को समर्पित करते हैं और अच्छी फसल की कामना अपने ईष्ट देवता से करते हैं.
हरेला पर्व शुरू होने से नौ दिन पहले लोग घर के मंदिर या अन्य साफ सुधरी जगह पर इसे बोते हैं. इसके लिए साफ जगह से मिट्टी निकाली जाती है और इसे सुखाया जाता है. बाद में इसे छाना जाता है और टोकरी में जमा किया जाता है. मक्का, धान, तिल, भट्ट, उड़द, जौ और गहत जैसे पांच से सात अनाज डालकर सींचा जाता है. इसके बाद नौ दिनों तक पूरी देखभाल की जाती है. 10वें दिन इसे काटा जाता है और भगवान को अर्पित किया जाता है. इस दिन घरों में कई तरह के पहाड़ी पकवान बनाए जाते हैं.
उत्तराखंड के कई पहाड़ी गांव में सामूहिक रूप से भी हरेला बोया और काटा जाता है. काटने के बाद इसे स्थानीय ईष्ट देवता के मंदिर में समर्पित किया जाता है. पहाड़ी मान्यताओं के अनुसार हरेला जितना बड़ा होगा, खेती में उतना ही ज्यादा फायदा होगा.
Name - KK Taxi and Tour
Address - Near Neelam Selai Center Kaniya, near Esta School, Ramnagar, Uttarakhand 244715
Phone No. - 9690483712
g.page/kk-taxi-and-tour
info@kktaxiservices.com
https://kktaxiandtour-taxiservice.business.site
linkedin.com/company/kk-taxi-and-tour
Comments
Post a Comment