इस बार फ्लाइट से करें दिल्ली से देहरादून की यात्रा, एक दिन की टिकट पेट्रोल से भी पड़ेगी सस्ती
इस बार फ्लाइट से करें दिल्ली से देहरादून की यात्रा, एक दिन की टिकट पेट्रोल से भी पड़ेगी सस्ती
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून शहर हिमालय की तलहटी में बसा हुआ है। देहरादून (Famous Places in Dehradun) अपनी खूबसूरत पहाड़ियों, सुहाने मौसम और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। ये जगह प्रकृति प्रेमियों और आराम से छुट्टी तलाशने वालों के लिए एकदम परफेक्ट है। सर्दियों के दौरान यहां का तापमान बेहद ठंडा रहता है, तो वहीं गर्मियों के दौरान इस जगह का मौसम दिमाग को तरोताजा कर देता है। मसूरी के पास होने की वजह से ये जगह पर्यटकों की बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय है। अगर आप भी गर्मियों की छुट्टियों में घूमने का मन बना रहे हैं, तो इस बार फ्लाइट से दिल्ली से देहरादून ट्रिप का प्लान बना सकते हैं। चलिए आपको इस लेख में एक दिन की फ्लाइट टिकट कीमत के साथ-साथ यहां की कुछ खूबसूरत जगहों के बारे में बताते हैं।
ये देहरादून की एक ऐसी जगह है, जिसे किसी परिचय की जरूरत नहीं है। रॉबर्स गुफा को गुच्छू पानी के रूप में भी जाना जाता है। इस गुफा को भगवान शिव के पूर्व निवास स्थान के रूप में भी जाना जाता है। ब्रिटिश काल के दौरान, लुटेरे चोरी के सामान को गुफा में छुपा दिया करते थे, जिस वजह से इस गुफा का रॉबर्स केव रख दिया गया। गुफा में एक प्राकृतिक झरना है, जिसकी ऊंचाई 10 मीटर है। देहरादून ट्रिप में आप इस जगह को भी अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।
KK Taxi and Tour
Address - Near Neelam Selai Center Kaniya, near Esta School, Ramnagar, Uttarakhand 244715
Phone No. - 9690483712
info@kktaxiservices.com
g.page/kk-taxi-and-tour
https://kktaxiandtour-taxiservice.business.site
Comments
Post a Comment